खूब खेली होली तुमने,
खूब उड़ाया रंग है |
लाल गुलाबी नीला पीला,
देख के दुनिया दंग है ||
भूल न जाना उनको भी तुम,
रोज़ जो खेले होली रे |
रंग नहीं वो लहू है उनका,
लाल जो उनपे रंग है रे ||
अमन हर्ष के दिन जो तुमने,
हर दिन रात है देखे |
मौत से लड़ते हर पल सरहद पे,
ऐसे बहादुर है अपने बांके ||
भारत माँ की जय बोलके ,
प्राणो की आहुति देते है |
रंग न उनका कभी भी उतरे,
तीन रंग में लिपटे है ||
है घर और परिवार भी उनका,
आस लगाए घर बैठा |
सायद एक दिन घर आएगा,
मेरा भाई, मेरा बेटा ||
होली के अवसर पे तुम सब,
बांटो खूब मिठाई रे |
बस न भूलो उन पागलो को,
सरहद पे जो लड़े लड़ाई रे ||
पहने कपडे हरे रंग के,
लाल रंग से सने हुए |
सांस न ले फिर भी घर आते,
तीन रंग में रमे हुए ||
एक देश अनेक रंग,
अलग भाषा अलग ढंग |
एक साथ है कदम ताल,
और देश भक्ति के मस्त मलंग ||
खेला मैं भी होली आज,
पर भूला नहीं हु उनका काज|
मेरा दोस्त है वो मेरा भाई है,
भारत का एक सिपाही है ||
मेरा हर रंग उसे समर्पित,
मेरे खून का कतरा उसे ही अर्पित|
मेरे हाथ जुड़े जो प्रार्थना में,
दुश्मन से मिले उसे हर पल जीत ||
मेरे देश के हर सिपाही को, थल सेना, वायु सेना, जल सेना के हर समर्पित हिंदुस्तानी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ||
मयंक तिवारी
खूब उड़ाया रंग है |
लाल गुलाबी नीला पीला,
देख के दुनिया दंग है ||
भूल न जाना उनको भी तुम,
रोज़ जो खेले होली रे |
रंग नहीं वो लहू है उनका,
लाल जो उनपे रंग है रे ||
अमन हर्ष के दिन जो तुमने,
हर दिन रात है देखे |
मौत से लड़ते हर पल सरहद पे,
ऐसे बहादुर है अपने बांके ||
भारत माँ की जय बोलके ,
प्राणो की आहुति देते है |
रंग न उनका कभी भी उतरे,
तीन रंग में लिपटे है ||
है घर और परिवार भी उनका,
आस लगाए घर बैठा |
सायद एक दिन घर आएगा,
मेरा भाई, मेरा बेटा ||
होली के अवसर पे तुम सब,
बांटो खूब मिठाई रे |
बस न भूलो उन पागलो को,
सरहद पे जो लड़े लड़ाई रे ||
पहने कपडे हरे रंग के,
लाल रंग से सने हुए |
सांस न ले फिर भी घर आते,
तीन रंग में रमे हुए ||
एक देश अनेक रंग,
अलग भाषा अलग ढंग |
एक साथ है कदम ताल,
और देश भक्ति के मस्त मलंग ||
खेला मैं भी होली आज,
पर भूला नहीं हु उनका काज|
मेरा दोस्त है वो मेरा भाई है,
भारत का एक सिपाही है ||
मेरा हर रंग उसे समर्पित,
मेरे खून का कतरा उसे ही अर्पित|
मेरे हाथ जुड़े जो प्रार्थना में,
दुश्मन से मिले उसे हर पल जीत ||
मेरे देश के हर सिपाही को, थल सेना, वायु सेना, जल सेना के हर समर्पित हिंदुस्तानी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं ||
मयंक तिवारी
Comments
Post a Comment