लिखने को शब्द नहीं | गाने को गीत नहीं || गिनने को तारे है | करने को बातें है || कहना कुछ चाहा था | खामोश ही रह गया || बरसी कुछ आँखे यूँ | होश भी बह गया || पत्थर के सपनो पे | शीशे से हौसले || हिम्मत तो है जवाँ | आ लड़ के देख लें || रुकना नहीं थामना नहीं | कदमो को बढ़ाना है || फासले काम हो न हो | मंज़िलों को पाना है || आ मिल मुझे, चल मेरे संग | तुझे लें चलूँ, लहरों पे मैं || कभी देख लें एहसास कर | सागर में कितना जोश है || मैं को बदल, कुछ कर गुज़र | बदले गा एक दिन दुनिया भी || रख सब्र और उम्मीद भी | पायेगा सपनो की डगर ||
The point of view towards the life is not always the same, you must think out of box to get over the limits. I write here short stories, poems, Social Articles, Some news evaluation or spiritual thoughts.