Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

घर की याद

दिवाली के दिए जलाने लगे है लोग घरो में, हम बिजली की रौशनी में नूर हुए बैठे है| पैसे की भागमभाग में ऐसे उलझे है, माँ पापा और घर से दूर हुए बैठे है || जाने कब अकेले हो गए भीड़ में चलते चलते, खुद ही में उलझे उलझे से रहते है| जाने किस बात का घमंड हुआ है, किस सल्तनत के हुज़ूर हुए रहते है || कहने को जीते है अमीरो का जीवन, पर अपने मन से फ़कीर हुए बैठे है| मुड़ के लौट जाने का मन बोहोत करता है, पर पैसा कमाने का फितूर लिए बैठे है ||